उत्तराखंड में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई जारी है. खासकर सरकारी और वन भूमि से अवैध धार्मिक स्थल समेत कब्जों को हटाया जा रहा है. जिसके तहत अवैध मजार समेत मंदिर की संरचनाओं को ध्वस्त किया जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई पर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर सत्यापन किया जा रहा है. दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के लिए गाइडलाइन तैयार तय की गई है. इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को अतिक्रमण अभियान सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डेमोग्राफिक चेंज यानी जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर दस्तावेजों की जांच और सत्यापन किया जाएगा.