उत्तराखंड में मानसून अपने साथ आपदा लेकर आता है। बीती रात बागेश्वर के कपकोट में अतिवृष्टि के बाद आए मलबे में एक घर दब गया। आपदा से घर में रहने वाले पति-पत्नी और 7 साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। टीम ने मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।