बाजपुर। दोराहा के पास गंदे नाले पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को मामूली चोटें आई है। घटना से रामपुर रोड पर एक घंटे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाया।
सोमवार सुबह दोराहा की ओर से आ रहे एक कैंटर और डंपर की भिड़ंत हो गई। इसके बाद सड़क के दोनों साइडों पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया। इधर, इसी मार्ग पर कुछ दूरी पर घटना के बाद पिकप और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। दोनों वाहन स्वामियों के बीच समझौता हो गया।