Read in App


• Wed, 18 Oct 2023 10:00 pm IST


क्या आपके फोन से आने लगी जोर की आवाज! डरें नहीं, उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजा गया है मैसेज


देहरादून: उत्तराखंड में आज सेल ब्रॉडकास्टिंग अर्ली वार्निंग टेक्नोलॉजी का मॉक ड्रिल किया जा रहा है. शोधकर्ताओं के अनुसार सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम आज की तारीख में पूरी दुनिया में अर्ली मॉर्निंग सिस्टम के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे आधुनिक तकनीक है. सेल ब्रॉडकास्टिंग आपदा प्रबंधन और टेलीफोन कंपनियों के आपसी सामंजस्य द्वारा चलाया जाने वाला एक ज्वाइंट ऑपरेशन है. इसमें आपातकालीन स्थिति में सभी टेलीफोन कंपनियां आपदा प्रबंधन से मिले इनपुट के आधार पर एक ऐसा अलर्ट सभी के मोबाइल फोन में जारी करती हैं, जो कि इस दौरान मोबाइल में चलने वाली सभी तरह की एप्लीकेशन कॉल और किसी भी तरह की गतिविधि को ओवरटेक कर लेती हैं. यह अलर्ट सबसे ऊपर यूजर्स को सुनाई और दिखाई देता है.


क्या है "सेल ब्रॉडकास्टिंग अर्ली वार्निंग" टेक्नोलॉजी: इस टेक्नोलॉजी में कई तरह के कस्टमाइजेशन संभव है. जिसमें खासतौर से मौसमी आपदाओं में यह कई देशों में कारगार साबित हो रही है. अन्य तरह की आपदाओं के अलर्ट के लिए भी लगातार इसे विकसित किया जा रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार सेल ब्रॉडकास्टिंग के दौरान अलर्ट मैसेज पूरे मोबाइल को टेकओवर कर लेता है और कस्टमाइजेशन से इसको इस हद तक कारगार साबित किया जा सकता है कि इस अलर्ट को यूजर को प्राप्त होने तक सुनिश्चित किया जा सके. यानी कि आपातकालीन स्थिति में यूजर्स के फोन पर आने वाले इस अलर्ट मैसेज को इतना प्रभावित किया जा सकता है कि यह तब तक बजता रहेगा, जब तक यूजर खुद इसे देखकर सुनिश्चित न कर ले.