Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 9:19 pm IST


‘ईवीएम व वीवीपैट का बारीकी से अध्ययन करें कर्मचारी’


विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान कार्मिकों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम, वीवीपैट समेत तमाम जरूरी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए चुनाव कराने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने नगर पालिका और जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, कोविड नियमों और प्रलोभन से बचने की हिदायत दी। नोडल अधिकारी प्रशिक्षक सतीश चंद्र नौटियाल ने सभी पोलिंग पार्टियां को मतदेय स्थलों पर रवानगी से लेकर मतदान करने और वापस आने पर जब तक ईवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रांग रूम में जमा नहीं करा दी जाती उनका विशेष ध्यान रखने की जानकारी दी। मतदेय स्थल पर पहुंचने पर सभी व्यवस्था को जांच करने और मॉक पोल के बारे में बताया। मॉक पोल के बाद क्लियर का बटन और मतदान समाप्ति के बाद क्लोज का बटन जरूरी रूप से दबाएं। तीसरे दिन के प्रशिक्षण में 780 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर ट्रेनर दीपक रतूड़ी, डीएस भंडारी, सुशील तिवारी, मनोज असवाल आदि मौजूद थे।