पौड़ी: नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा पाबौ ब्लाक के ग्राम निसणी में आत्मनिर्भर भारत पर युवाओं का उन्मुखीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हर युवा को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए एवं उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए जो समय समय पर ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से दिया जाता है। साथ ही पारंपरिक साधनों जैसे शिक्षकों, पाठ्य सामग्री के साथ-साथ वर्तमान में डिजिटल युग का लाभ ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।