चंपावत: राजकीय पशु चिकित्सालय में राष्ट्रव्यापी खुर पका, मुंह पका रोग उन्मूलन हेतु टीकाकरण कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ किया गया। पशुओं में होने वाले रोग के निवारण के लिए टीकाकरण हेतु पांच कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि टीम घर घर जाकर निशुल्क पशुओं में रोग का टीकाकरण का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया है कि पशुओं को खुर पका और मुंह पका रोग से बचाने हेतु टीकाकरण अवश्य करवाएं।