Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 Jan 2023 8:00 am IST

नेशनल

आज होगा युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन, 9 जनवरी को डाक टिकट जारी करेंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर सुरक्षित और कानूनी प्रवासन के लिए समर्पित एक डाक टिकट जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ जारी किया जाएगा। वहीं लगभग 70 विभिन्न देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्य सम्मेलन में शामिल भी होंगे। 

बताया गया है कि, सम्मेलन के तीन खंड होंगे। 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद डाक टिकट जारी करेंगे। वहीं 10 जनवरी को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।