बॉलीवुड के दो मेगा सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के लिए 25 जनवरी यानी आज का दिन बेहद खास है। एक तरफ शाहरुख खान की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'पठान' आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी आज ही के दिन रिलीज हो रहा है। इस बीच 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है। किंग खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी दिखाया जायेगा।
हालांकि सोशल मीडिया पर भी मेकर्स आज ही टीजर रिलीज करते लेकिन इससे पहले ही सलमान खान के एक फैन ने 'किसी का भाई किसी की जान' के टीजर का थिएटर रिलीज वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। शेयर वीडियो में आप 'किसी का भाई किसी की जान' का पूरा टीजर आसानी से देख सकते हैं। टीजर में सलमान अपने एक्शन अंदाज में दिख रहे हैं। साउथ ड्रेस में भी सलमान खान हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।