रामनगर (नैनीताल)। रामनगर के सरकारी अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में सभी विभागों में दो डॉक्टरों की तैनाती करने पर चर्चा की गई। साथ ही अस्पताल में आंखों से संबंधित ऑपरेशन शुरू करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में सेवा प्रदाता प्रतिनिधि ने बताया कि जून में 8706 मरीजों की ओपीडी रही। 112 माइनर सर्जरी और 43 मेजर सर्जरी हुईं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रसूति विभाग, बाल रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, सर्जन और फिजिशियन विभाग में मात्र एक-एक डॉक्टर है, जबकि इससे संबंधित मरीजों की संख्या काफी है। ऐसे में अस्पताल में इन विभागों में एक की जगह दो-दो डॉक्टरों की तैनाती का सुझाव समिति के माध्यम से दिया गया। कहा कि डॉक्टरों से कम से कम 11 माह का अनुबंध अवश्य किया जाए। मॉनिटरिंग एजेंसी अपनी रिपोर्ट समिति के साथ समय-समय पर साझा करे। बैठक में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, चेयरमैन नगर पालिका मोहम्मद हाजी अकरम, सेवा प्रदाता प्रतिनिधि देवेंद्र चिलवाल आदि रहे।