चंपावत: टनकपुर में खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके दौरान किसानों ने बाजार में रैली भी निकाली। मंगलवार को टनकपुर के सीताराम मंदिर में खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके दौरान किसानों ने बाजार में खाटू श्याम की मूर्ति के साथ रैली निकाली गई। साथ में मंदिर की तरफ से हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वैभव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अक्षत गर्ग, संजय गर्ग, आदि मौजूद रहे।