चम्पावत: आप पार्टी ने गुमदेश क्षेत्र के पुलहिंडोला में जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद करके उनकी समस्याओं को जाना। मुख्य वक्ता दिल्ली करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली, पानी आदि मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है। जिसमें अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उत्तराखण्ड में उनकी गारंटियों को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वहीं इस मौके पर विधान सभा प्रभारी राजेश ने कहा कि आप पार्टी ने दिल्ली की तर्ज में पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विकास करने की योजना तैयार कर ली है।