मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसकी अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी और सभी रिश्तेदार भी अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. तभी अचानक से मृतका के शरीर में हरकत हुई. जिसे देख सभी हैरत में पड़ गए. हालांकि, किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब महिला ने आंखें खोली तो वहां पर मौजूद सभी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, अब ये घटना मंगलौर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.