अल्मोड़ा : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले और विधानसभा में भर्ती घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने चौघानपाटा में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी लगातार बढ़ते जा रही है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हजारों युवा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन यूकेएसएसएससी पेपर लीक हो जाने से हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है।पेपर घोटाला कांड के बाद युवाओं के सपने चूर हो गए हैं। विधानसभा में हुई भर्ती घोटाले से भी युवा आहत हैं। आम युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की सालों से तैयारी करते हैं लेकिन पेपर लीक प्रकरण और विधानसभा में हुई भर्ती घोटालों से युवाओं का परीक्षा तंत्र से विश्वास उठने लगा है।