Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 1:00 pm IST

नेशनल

बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,139 नए मामले आए सामने, 13 लोगों की गयी जान...


भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,139 नए मामले सामने आएं हैं। जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,18,533 हो गई है। 

वहीं, इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 27,374 से घटकर 26,292 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,835 पर पहुंच गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 26,292 रह गई है। जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,082 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है।