Read in App


• Sun, 8 Dec 2024 12:23 pm IST


हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक घायल


हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार तीन बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस की एक टीम हरिद्वार तक आ पहुंची. देहरादून पुलिस के सूचना पर हरिद्वार जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस की दोनों संयुक्त टीमों ने बहादराबाद क्षेत्र में बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी, वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी के बाद बदमाश को पकड़ लिया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार सवार तीन बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर हरिद्वार की तरफ फरार हुए थे. एक पुलिस टीम बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची. दूसरी तरफ, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि देहरादून की तरफ से बदमाश फरार होकर हरिद्वार की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. बहादराबाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.