बागेश्वर-सरकार की ओर से किराया बढ़ाने की मांग खारिज करने से नाराज कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन (केमू) ने रविवार से बसों का संचालन ठप कर दिया। रविवार को कुमाऊं के 125 रूटों पर केमू की 350 बसों के चक्के थमे रहे। बसों का संचालन न होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। केमू स्टेशन अल्मोड़ा में केमू की बसें खड़ी रहीं। गंतव्य को जाने के लिए यात्री वाहनों की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे।