सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल रहा है, जिसमें एक मॉडल के साथ हाथी के बच्चे ने परेशान करना शुरू कर दिया।
दरअसल, वायरल वीडियो थाईलैंड के चियांग माई के एक अभयारण्य में एक हाथी के बच्चे का है। मेगन मिलन चिया लाई ऑर्किड का दौरा कर रही थी, तभी कुछ हाथियों का झुड़ उन्हें दिखा, इस दौरान वह हाथियों के साथ फोटोशूट कराना शुरू कर दिया। जिसमें हाथी का बच्चा बार-बार मेगन के करीब आ रहा है और उसकी स्कर्ट से खेल रहा है।
देखें...