टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट कोहली को ओपनर के तौर पर एक विकल्प मान रहा है। ऐसे में केएल राहुल की जगह कोहली से भी ओपनिंग कराई जा सकती है। दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत एशिया कप के दौरान हुई। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मैच में कोहली ने बतौर ओपनर नाबाद 122 रन जड़ दिए थे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला शतक भी रहा। इसके बाद से ही केएल राहुल को ड्रॉप कर कोहली से ओपनिंग कराए जाने की मांग की जाने लगी। यही मामला पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भी सामने आया था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में कोहली बतौर ओपनर मैदान पर उतरे थे और खूब रन बनाए थे।