Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 9:00 pm IST


श्रीनगर में अस्पताल के बाहर चल रही डॉक्टर की ओपीडी, जानिए क्या है पूरा मामला


सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के गृह विधानसभा श्रीनगर स्थित उप जिला अस्पताल में अजब-गजब हालात देखने को मिले. यहां एक डॉक्टर ओपीडी रूम के अभाव में बरामदे में ही मरीजों को देखने के लिए बैठ गया. दरअसल, पीड़ित डॉक्टर अंकित गैरोला ने अस्पताल प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है.दरअसल, डॉक्टर अंकित गैरोला (Dr Ankit Garola) पिछले एक साल से राजकीय उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात है. वो पिछले एक साल से ही अस्पताल की ओपीडी में बैठ कर मरीजों की स्वास्थ्य जांच करते हैं और परामर्श देते हैं, लेकिन अब उनसे ओपीडी कक्ष छीन लिया गया है. डॉक्टर अंकित गैरोला के मुताबिक, उन्हें संयुक्त अस्पताल के सीएमएस की ओर से अचानक ओपीडी खाली करने का आदेश दिया गया. जिसके बाद वो अस्पताल परिसर के बाहर ही मरीजों को देखने  लगे.