मुंबई बंदरगाह पर भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अग्निशमन कर्मचारियों को हरिद्वार में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। आज से ही विभाग ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह भी शुरू कर दिया है। मायापुर स्थित अग्निशमन केंद्र पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर की उपस्थिति में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में समस्त फायर सर्विस कर्मचारियों को एकत्र कर शोक परेड का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारी प्रताप राणा कहा कि मुंबई बंदरगाह में हुए भीषण अग्निकांड में विभाग के 66 कर्मचारियों को भीषण आग पर काबू पाने में अपनी जान गवानी पड़ी थी। इस मौके पर 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने फायर सर्विस वाहनों को प्रचार-प्रसार के लिए मय पंपलेटस के हरी झंडी दिखाकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए फायर स्टेशन मायापुर से रवाना किया।