जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत लोन और स्वरोजगार से जुड़े लक्ष्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि 15 दिनों के भीतर लक्ष्य हासिल कर लें। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी व बैंकर्स आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।