असम के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने शनिवार को गुवाहाटी में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर असम के पूर्व स्पीकर एवं उत्तराखंड स्पीकर के बीच अपने अपने राज्यों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। वहीं असम के पूर्व स्पीकर ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र से संबंधित विषयों पर भी उत्तराखंड स्पीकर से जानकारी ली।इस अवसर पर असम के पूर्व स्पीकर ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उत्तराखंड स्पीकर का स्वागत किया।