Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jan 2025 5:10 pm IST


केदारनाथ में बीकेटीसी के शीतकालीन सुरक्षाकर्मी की हार्टअटैक से मौत, पैतृक घाट पर हुई अंत्येष्टि


केदारनाथ में तैनात श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के शीतकालीन सुरक्षा कर्मचारी गिरिजा शंकर शुक्ला की हार्टअटैक से मौत हो गई। बीते मंगलवार को उनके शव को हेलिकॉप्टर से गुप्तकाशी लाया गया। इसके बाद एंबुलेंस से शव जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को परिजनों ने पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की। कालीमठ घाटी के कुणजेठी गांव निवासी गिरिजा शंकर शुक्ला (55) केदारनाथ में शीतकालीन सुरक्षा कर्मचारी के तौर पर तैनात थे। बीते 30 दिसंबर की रात को भोजन के बाद वह कमरे में सोने गए थे। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य कर्मचारियों ने उनका दरवाजा खटखटाया। जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला तो वह बिस्तर पर मृत मिले। बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने इसकी सूचना डीएम रुद्रप्रयाग को दी। डीएम ने केदारनाथ से शव लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया। बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि हार्टअटैक से सुरक्षा कर्मी गिरिजाशंकर शुक्ला का निधन हुआ है। संबंधित के परिजनों की पूरी मदद की जाएगी।