देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में फर्स्ट थर्ड गोर्खा राईफल्स (1/3 G.R.)का 207 वाँ स्थापना दिवस और 141 वाँ बैटल आॕनर डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पलटन की स्थापना 24 अप्रैल सन् 1815 में अलमोडा़ उत्तराखण्ड में हुई थी। अफगानिस्तान गजनी के अहमद खेलगाँव मे अंग्रेजो के साथ हुए युद्ध मे पलटन ने बहुत बहादुरी लडा़ई लड़ते हुए जीत हासिल की | इस युद्ध में भारी तादात मे अंग्रेजी सेना मारी गयी और पल्टन ने अहमद खेल गाँव पर कब्जा किया था | तबसे इस दिन को अहमद खेल डे के नाम से धूमधाम से मनाया जाता है। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित देने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुवात हुयी।
मुख्य अतिथि कर्नल भगवान सिंह क्षेत्री ने उपस्थित सभी पूर्व सैन्य अधिकारी , सैनिकों एवं उनके परिवारों को स्थापना दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
इस अवसर परसमु राना एवं उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था | इस अवसर पर कर्नल बी०एस०क्षेत्री , कर्नल आर०एस०रेंगरा , कर्नल संदीप क्षेत्री, कर्नल एस०के०जैराद , केप्टेन ओम बहादुर थापा, केप्टेन कमल गुरूंग, केप्टेन सूरज थापा , सुबेदार डमर थापा, प्रसाद गुरूंग, के०अरूण गुरूंग, के०सुंदर कुमार राई, सु०भोज बहादुर राई, हवलदार विष्णु प्रसाद ढकाल , श्याम सुंदर थापा , विजय मान गुरूंग उपस्थित थे |