उत्तरकाशी-जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा सौंपी गई दो आपातकालीन एंबुलेंस को थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला के तहत पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण से एंबुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुुुरोला थाने को दो आपातकालीन एंबुलेंस उपलब्ध कराई। रविवार को थानाध्यक्ष ने इन एंबुलेंस का शुभारंभ करते हुए बताया कि आपातकालीन नंबर 112 और पुरोला थाने के मोबाइल नंबर 9411112866 पर कॉल कर आपात स्थिति में कोई भी एंबुलेंस की सहायता ले सकता है।