खबर लक्सर के रायसी चौकी क्षेत्र के गांव महाराजपुर कला सत्संग भवन के पास खेत में शव मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान 25 वर्षीय आदित्य उर्फ दीपक निवासी डूंगरपुर के रूप में हुई.मिली जानकारी के अनुसार दीपक रात्रि के समय अपनी मोटरसाइकिल से रायसी की ओर जा रहा था. जैसे ही वह महाराजपुर गांव के निकट सत्संग भवन के पास पहुंचा, तभी अंधेरा होने के कारण वह गाय से टकरा गया. टक्कर लगते ही वह सड़क किनारे खेत में भरे पानी में जा गिरा. सारी रात पानी में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई. सुबह होने पर ग्रामीणों ने उसे देखा तो लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई.