ट्विलाइट (Twilight) एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट (Kristen Stewart) ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर फैंस भी हैरान हो गए हैं। फिल्म स्पेंसर (Spencer) में प्रिंसिस डायना (Princes Diana) के किरदार से छाई हुई क्रिस्टन ने बताया कि उन्होंने एक्टर और राइटर डायलन मेयर (Dylan Meyer) को हां कह दिया है। बता दें कि क्रिस्टन और डायलन 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। क्रिस्टन ने डायलन के साथ अपनी सगाई का खुलासा द हावर्ड स्टर्न शो के दौरान किया। इसके साथ ही क्रिस्टन ने ये भी बताया कि वह जल्द ही डायलन से शादी करने वाली हैं।