Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 10:24 am IST

राजनीति

पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने टिहरी लोकसभा सीट से पेश की दावेदारी


मसूरी: कांग्रेस से पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कांग्रेस पार्टी से टिहरी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास कर टिकट देती है तो वह टिहरी लोकसभा की सीट जीत कर कांग्रेस को देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ने जा रही है.

टिहरी लोकसभा सीट से की दावेदारी: जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत रूप से खड़े हैं और उनका पूरा विश्वास है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा की सांसद कभी जनता के बीच नहीं दिखाई दी, ना ही उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हवा बना रही है कि कांग्रेस पार्टी काफी कमजोर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूती से 2024 का चुनाव लड़ेगी.