रुड़की : मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।कोतवाली क्षेत्र के कासमपुर निवादा गांव निवासी दो युवक विगत 28 अक्तूबर को खेल रहे थे। उनमें खेलते हुए विवाद हो गया था। इसे लेकर शाम के समय गांव में संभ्रांत लोगों की पंचायत बुलाई गई थी जिससे मामले का निपटारा हो सके। पंचायत में एक पक्ष द्वारा पर हमला कर दिया गया था जिसमे मुर्सलीन, सुभान व इदरीश को चोटें लगी थीं।
उनकी ओर से मुस्तकीम ने नफीस, रईस, इकराम, हनीश, मुशर्रफ और गुलशेर के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के जांच अधिकारी दरोगा हरीश गैरोला ने टीम के साथ छापा मारकर गुलशेर व नफीस को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।