DevBhoomi Insider Desk • Fri, 3 Dec 2021 7:00 am IST
उत्तराखंड: कांग्रेस के महामंत्री सारस्वत बोले, पश्चिम बंगाल में खेला होबे तो उत्तराखंड में चलेगा खदेड़ा होबे
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि बंगाल में दीदी ने खेला होबे कर भाजपा को पछाड़ा था। उत्तराखंड में कांग्रेस खदेड़ा होबे अभियान चलाकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी। रेलवे रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता विजय सारस्वत ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जब देवस्थानम बोर्ड बनाया था तो सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय बताया था। अब सरकार ने बोर्ड भंग कर दिया है और उसे ऐतिहासिक निर्णय बताया है।