रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट भले ही बंद हो गए हैं, लेकिन भारतीय वायु सेना के मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक की उड़ान लगातार केदारनाथ के लिए जारी है। द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने व समय से कार्य पूरा करने के लिए लगातार गौचर से भारी निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जा रही है।
केदारनाथ धाम के कपाट गत 15 नवंबर को बंद हो चुके है, लेकिन केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक भारी पुनर्निर्माण सामग्री को पहुंचा रहा है। आने वाले दिसंबर में भी चिनूक हेलीकाप्टर की उड़ान जारी रहेगी। हालांकि यह मौसम पर काफी हद तक निर्भर रहेगा।