राहुल गांधी ने मिशन पंजाब का आगाज अमृतसर के पवित्र स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर किया है। उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और कांग्रेस के कैंडिडेट भी हरमंदिर साहब पहुंचे हैं। जालंधर में राहुल 'नवी सोच नवा पंजाब' थीम के साथ एक वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले हैं।पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है। स्वर्ण मंदिर में उनके साथ कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका। तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल भी 117 प्रत्याशियों के साथ लंगर सेवा में भाग लेंगे इसके बाद दुर्गयाणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर पहुंचेंगे।