चम्पावत: सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चम्पावत से 33 किमी दूर तल्लादेश में आएंगे। यहां सीएम के साथ विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहेगें। दोपहर 12:10 बजे अस्थाई हेलीपैड पहुंचेगें। यहां से वह सीधे चम्पावत के मंच जाएंगे। जहां वह गोरखनाथ के मंदिर पहुंचेंगे। गोरखनाथ बाबा के दर्शन के बाद वह सीधा वापस मंच के अस्थाई हैलीपैड पहुंचकर वापस दून को रवाना होंगे। कार्यक्रम के तहत उनका कार्यकर्ताओं संग कोई प्रोग्राम नहीं है। बताया जा रहा है कि विधायक गहतोड़ी के आग्रह पर सीएम गोरखनाथ के दर्शन को पहुंचेंगे। पहली बार कोई मुख्यमंत्री मंच के इस मंदिर में पहुंचेगा।