लोहाघाट (चंपावत) : कराटे एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह मेंकिया गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एनआरआई राज भट्ट ने कराटे खेल सामग्री के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।युवा भवन में सोमवार को जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह की अध्यक्षता कराटे डो एसोसिएशन के अध्यक्ष और सोबोकान कराटे के उत्तराखंड चीफ लक्ष्मण बिष्ट ने की। मुख्य अतिथि एनआरआई भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कराटे को आत्मरक्षा के लिए एक सशक्त माध्यम बताया। युवाओं को कराटे से जोड़ने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। भट्ट ने कराटे खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें खेल किट के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। कराटे कोच दीपक अधिकारी के निर्देशन में खिलाड़ियों ने कराटे का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।