Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 6:08 pm IST


होटल व्यवसायियों ने की पर्यटन मंत्री के बयान की निंदा की


उत्तरकाशी : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के चारधाम में भीड़ प्रबंधन को लेकर दिए बयान का उत्तरकाशी के होटल एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। चारधाम कारोबारियों ने कहा कि पर्यटन मंत्री चारधाम में अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने की बजाए यात्रियों को नियंत्रित करने पर बयान दे रहे हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।दरअसल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम में भीड़ प्रबंधन के लिए बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों को साल में एक ही बार चारधाम यात्रा की अनुमति दी जाए, इससे यात्रा व्यवस्था सुधर सकती है। लेकिन चारधाम कारोबारियों ने इसका विरोध करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि पर्यटन मंत्री का ये बयान बहुत ही खेदजनक है। पर्यटन मंत्री लगातार चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या करने संबंधी विवादित बयान देते आए हैं। यदि भविष्य में सरकार इस प्रकार का कोई भी निर्णय लेती है तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। कहा कि इससे चारधाम यात्रा कारोबार पर असर पड़ेगा और व्यवसायी प्रभावित होंगे।