अखिल भारतीय महिला परिषद शाखा नैनीताल ने बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य का स्वागत किया।राम सेवक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक का फूल मालाओं से स्वागत हुआ। संस्था की स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य के विधायक बनने को सभी ने संगठन का सम्मान करार दिया। संयुक्त सचिव ममता पांडे ने वंदन प्रस्तुत की, जबकि प्रो.नीता बोरा शर्मा ने महिला सशक्तिकरण की वकालत की। अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने मुख्य अतिथि का आभार जताया और संस्था की आर्थिक मजबूती के लिए और कार्य करने को कहा। इस मौक पर आशा शर्मा, विश्ना साह, सरस्वती खेतवाल, आशा शर्मा, नीलू एल्हैन्स, मीनू बुधलाकोटी, सावित्री सनवाल, दया, सभासद गजाला कमाल, अभिता साह, रेखा पंत, मंजू बिष्ट, चंचला, मंजू रौतेला, रश्मि नेगी, प्रेमा साह, हरीश राणा आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव तारा बोरा ने किया।