ऋषिकेश नगर निगम की पार्षद शारदा सिंह ने दिया इस्तीफा, लगी सरकारी नौकरी
नगर निगम के वार्ड नंबर 40 से पार्षद शारदा सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बाकायदा, पद छोड़ने के लिए शपथ-पत्र मेयर को सौंपा है. इसकी वजह सरकारी संस्थान में उपनल के माध्यम से नौकरी लगना बताया है. हालांकि निजी परिस्थितियों का हवाला भी शारदा ने दिया है. गुरुवार को टीएचडीसी कॉलोनी निवासी पार्षद शारदा सिंह मेयर अनीता ममगाईं से मिलनी पहुंचीं. उन्होंने मुलाकात कर मेयर को पार्षद पद छोड़ने संबंधी शपथ-पत्र दिया. मेयर अनीता ममगाईं ने बताया कि शपथ-पत्र के माध्यम से शारदा सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस मामले में डीएम को पत्र जारी कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भी कहा गया है. मेयर ने बताया कि पार्षद के पद छोड़ने से संबंधित वार्ड के विकास कार्य प्रभावित नहीं होने दिए जाएंगे. समय-समय पर वह खुद वार्ड क्षेत्र में जाकर समस्याओं का निस्तारण कराएंगी.