देहरादून विधानसभा भवन में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रियव्रत अनिमेष जी का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया इस अवसर पर प्रियव्रत अनिमेष ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि मानस मोती पुस्तक रामचरित्रमानस के सार का संकलन है,जो 15 से 30 आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करती है। योगी जी ने अपने कार्यों में विवेक का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित युवा जागरूक पीढ़ी की प्रत्याशा में युवाओं को लक्षित किया है। बता दें कि प्रियव्रत अनिमेष उज्जैन के गुरु ब्रह्मलीन देव नारायण पुरी शैव धर्म में एक दूरदर्शी मानवतावादी और समकालीन गुरु योगी हैं।