टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. निकितिन और कृतिका पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस कृतिका सेंगर प्रेग्नेंट हैं. वे अगले साल अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
मां बनने वाली हैं कृतिका सेंगर, शेयर की फोटो
कृतिका सेंगर ने शुक्रवार को पति निकितन धीर संग अपनी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. फोटो में कृतिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वे और उनके पति निकितिन धीर एक दूसरे से गले लगकर खड़े हैं. पेरेंट्स बनने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ नजर आती है. कृतिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो दिख रहा है.