Read in App


• Tue, 5 Jan 2021 6:29 pm IST


वन ग्राम सुंदरखाल क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा


मंगलवार को आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने वन ग्रामों में बिजली-सड़क-पानी चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों ने  मौजूद अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा के सामने रखी।राज्यमंत्री गोरखा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए शिविर में पहुंची कई समस्याओं का समाधान मौजूद अधिकारियों से मौके पर ही कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनता की समस्याओं को लेकर उनका समाधान प्राथमिकता से करें उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने शिविर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कोई भी अधिकारी की मौजूदगी ना होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी को विभाग के अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी सूचना उपलब्ध होने के बाद भी यदि शिविरों से जानबूझकर लापता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जनता की समस्याओं का समाधान करने की भी बात कही है वहीं उन्होंने वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाए जाने की मांग पर कहा कि वह इस संबंध में ग्रामीणों का पक्ष सरकार के सामने मजबूती के साथ रखेंगे। शिविर में मौजूद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का भरोसा देते हुए वन ग्राम आम डंडा खत्ता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए एक टीन शैड  कक्ष विधायक निधि से बनाने की घोषणा की शिविर में कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।