Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 1:37 pm IST


डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, कंपनी और CFO के खिलाफ टैक्स क्राइम का केस


वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी और उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन वीसेलबर्ग  को न्यूयॉर्क ज्यूरी ने टैक्स क्राइम में आरोपित किया है. न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने गुरुवार सुबह इस मामले से परिचित व्यक्ति के हवाले से ये जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मामला कंपनी के टॉप ऑफिसर को दिए गए प्रॉफिट में कथित टैक्स चोरी से संबंधित हैं. इसमें अपार्टमेंट, कार और स्कूल ट्यूशन का खर्च शामिल है. डोये मामला न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के व्यापारिक सौदों में दो साल की जांच के बाद सामने आया है. ज्यूरी को मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वेंस जूनियर ने हेड किया था, जो एक डेमोक्रेट हैं और बीते साल के आखिर में ऑफिस छोड़ चुके थे.