प्रदेश में नशा तस्कर बढ़ते जा रहें हैं। युवाओं को नशेड़ी बनाने के लिए तस्कर राज्य में तरह-तरह के अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर से सामने आया है। यहां पुलिस ने नशा तस्कर को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 267 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपी ये इंजेक्शन यूपी के मुरादाबाद से खरीद कर लाया था।