दक्षिण फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। निर्माता-निर्देशक विग्नेश शिवन से शादी करने और फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने के बाद एक्ट्रेस इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। बीते महीने कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नयनतारा कुछ पारिवारिक वजहों से फिल्मों से दूरी बना रही हैं।
इस खबर को सुनकर एक्ट्रेस के फैन दुखी हो गए थे लेकिन अब कहा जा रहा है कि जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि नयनतारा जल्द ही अपने पति विग्नेश शिवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में लीड रोल अदा करती नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है। नयनतारा के साथ इस फिल्म में एक्टर प्रदीप रंगनाथन भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा।