Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Aug 2021 8:13 am IST


यूके बोर्ड के कई स्कूलों का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत


उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणा शनिवार को जारी किया गया। बोर्ड से संबंद्ध कई स्कूलों को परीक्षा परिणाम पहली बार 100 फीसदी रहने पर छात्रों के साथ शिक्षक भी गदगद हैं। कोरोना संक्रमण के चलते रद्द हुई बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के मानदंड जारी किए थे। जिसके अनुसार हाईस्कूल का परिणाम 9वीं और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया। 12वीं कक्षा का रिजल्ट 11वीं और 12वीं के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया। राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौडाई ने बताया कि इतिहास में पहली बार स्कूल का बोर्ड रिजल्ट 100 फीसदी रहा। बच्चों के अंक भी अच्छे आए हैं। जिससे उन्हें भविष्य में लाभ मिलेगा। 12वीं के लिए 125 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से एक छात्रा अनुपस्थित रही। जिसमें से 114 छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया। इनमें से 30 छात्राएं कला वर्ग की हैं और 84 छात्राएं विज्ञान वर्ग की हैं।