मसूरी- जहां सोशल मीडिया और मीडिया पर लोग बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं और धरातल पर कहीं दिख नहीं रहे हैं वही समाजसेवी मनीष गौनियाल लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं और जरूरतमंदों को राशन के साथ ही अन्य सामग्री भी बांट रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने आज पुराने टिहरी बस स्टैंड के समीप झोपड़ियों में रह रहे लोगों को कौन हुसैन गंज क्षेत्र में राशन वितरित किया जिसमें 5 किलो आटा 5 किलो चावल दाल तेल एवं चीनी शामिल है उन्होंने लगभग 70 लोगों को राशन वितरित किया और कहा कि वे लगातार कोविड काल के दौरान गरीब और असहाय लोगों की सेवा करते रहेंगे उन्होंने कहा कि आज लोगों का रोजगार समाप्त हो चुका है और वे पाई पाई के लिए मोहताज हैं लेकिन उनकी कोई सुध नहीं दे रहा है उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान लोग अपने तिजोरियों के दरवाजे खोल देते हैं और जमकर शराब और अन्य वस्तुओं का वितरण करते हैं लेकिन इस समय जब लोगों को राशन की सख्त आवश्यकता है तो वह नेता कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि इस समय जनता बहुत कठिन दौर से गुजर रही है और उन्हें मदद की सख्त आवश्यकता है। वही बेबी कहती हैं कि इस समय उन्हें काफी आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है और अभी तक किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली उन्होंने कहा कि चुनावों के समय तो नेता घरों के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन जब इस समय जनता को उनकी सख्त आवश्यकता है तो वह कहीं दिखाई भी नहीं दे रहे। वही सोहन सिंह कहते हैं कि आज कोरोना काल मैं लोग असहाय और मजबूर हो गए हैं लोगों को अपना घर परिवार चलाने में बहुत परेशानी हो रही है और सभी सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिल रही है ।