Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 10:30 am IST


मां नंदा और लाटू की स्तुति के साथ नंदासैंण मेले का आगाज


गैरसैंण और कर्णप्रयाग विकासखंड की सीमा पर स्थित नंदासैंण में बुधवार को चार दिवसीय पर्यावरण संवर्धन, पर्यटन एवं विकास मेले की शुरूवात हुई। मेले का आगाज हिमालय की आराध्य देवी मां नंदा और नंदा के धर्म भाई लाटू की पूजा अर्चना के साथ हुआ। बुधवार सुबह मेला मैदान में प्राथमिक विद्यालय मलेठी, ऐरोली, दुबतोली, गिरतोली, कफलोड़ी के बच्चों ने मार्च पास्ट का आयोजन किया। जिसके बाद मेला पांडाल में महिला मंगल दल पुनगांव, मालई, बैनोली, मलेठी सहित अन्य महिलाओं ने जागर, चौंफला सहित मां नंदा के जागरों की प्रस्तुति दी। वहीं मेले में कृषि, पशुपालन, वन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य आदि विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। इस अवसर पर ईश्वरी प्रसाद मैखुरी, मेला समिति अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई, संदीप कुमार, भुवन नौटियाल, धनपा देवी, गोवर्धन कैलखुरा, अवतार सिंह चौधरी, जगदीश मलेठा, त्रिलोक खत्री, मनोज चौहान, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।