Read in App


• Wed, 13 Jan 2021 11:29 am IST


हरीश रावत का सवाल: मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने को लेकर संकोच कैसा?


देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरे घोषित करने को लेकर अड़ गए हैं। हरीश का चेहरा घोषित करना को लेकर तर्क भी वाजिब प्रतीत होता है। उनका कहना है कि भाजपा से टक्कर लेने के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तय हो जाना चाहिए। उन्होंने बुधवार तो फेसबुक पर पोस्ट डाली है कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने को लेकर संकोच कैसा? उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि  यदि मेरे सम्मान में यह संकोच है तो मैंने स्वयं अपनी तरफ से यह विनती कर ली है कि जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जायेगा मैं उसके पीछे खड़ा हो जाऊंगा। रणनीति के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है कि हम भाजपा द्वारा राज्यों में जीत के लिये अपनाये जा रहे फार्मूले का कोई स्थानीय तोड़ निकालें। स्थानीय तोड़ यही हो सकता है कि भाजपा का चेहरा बनाम कांग्रेस का चेहरा चुनाव में लोगों के सामने रखा जाय ताकि लोग स्थानीय सवालों के तुलनात्मक आधार पर निर्णय करें। मेरा मानना है कि ऐसा करने से चुनाव में हम अच्छा कर पाएंगे।