उत्तरकाशी: सुबह जैसे ही मतदान शुरू हुआ प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी सबसे पहले पोलिंग बूथों पर मतदान करने पहुंचे। गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण अपनी पत्नी के साथ उजेली संस्कृत महाविद्यालय पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान ने भी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जामक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। यहां से आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जोशियाड़ा पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। यमुनोत्री विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण और निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल अपने-अपने पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पहुंचे।