Read in App


• Thu, 22 Aug 2024 3:57 pm IST


नेक की टीम करेगी राठ महाविद्यालय पैठाणी का निरीक्षण


थलीसैंण। राठ महाविद्यालय पैठाणी में पहली बार नेक की टीम निरीक्षण करेगी जिसके बाद महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेडिंग तय होगी। महाविद्यालय को बेहतर ग्रेड मिलने पर रुसा व यूजीसी से अनुदान मिलेगा जिसका सदुपयोग उच्च शिक्षा में शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में हो पाएगा। नेक की टीम का निरीक्षण 17-18 सितंबर को प्रस्तावित है जिसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। महाविद्यालय को वर्ष 2015 में प्रदेश सरकार की ओर से अनुदान श्रेणी (असशासकीय महाविद्यालय) में लाया गया। महाविद्यालय गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर से संबद्ध है। प्राचार्य डाॅ. जितेंद्र नेगी ने बताया कि नेक निरीक्षण को लेकर एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) अप्रैल माह और ऑनलाइन डाटा वेरिफिकेशन व स्टूडेंट फीडबैक जून माह में हो चुका है। महाविद्यालय में 800 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।